चेन्नई। एक वीडियो में दक्षिण भारत [^] के संत स्वामी नित्यानंद के साथ अश्लील हरकतें करते हुए देखी गईं तमिल अभिनेत्री रंजीता ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी। रंजीता ने एक तमिल पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि वीडियो में स्वामी नित्यानंद का ऑयल मसाज वही कर रही थी।
देखें- सेक्स स्कैंडल के बाद नित्यानंद का पहला इंटरव्यू वीडियो
ज्ञात हो कि डेढ़ हफ्ते पहले सन टीवी ने एक वीडियो प्रसारित किया था जिसमें स्वामी नित्यानंद तमिल अभिनेत्री रंजीता के साथ अश्लील अवस्था में देखे गए थे। वीडियो पर दक्षिण भारत में जमकर बवाल मचा। तोड़फोड़, आगजनी व प्रदर्शन हुए यहां तक आकोशित लोगों ने स्वामी नित्यानंद को जान से मारने तक की योजना बना डाली।
देखें: स्वामी नित्यानंद सेक्स स्कैंडल का वीडियो
इस घटनाक्रम के बाद स्वामी नित्यानंद अंडरग्राउड हो गए। लेकिन वीडियो में देखी गई तमिल अभिनेत्री ने एक पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि वो स्वामी नित्यानंद की भक्त है और आश्रम में वो स्वामी जी को यौन सेवाएं देती आयी है।
रंजीता के इस बयान से पहले एक खबर यह भी आयी थी कि उसने वीडियो जारी होने के बाद आत्महत्या की कोशिश की। इसके अलावा कुछ सूत्रों ने यह भी कहा कि रंजीता ने यह वीडियो स्वामीजी को ब्लैकमेल करने के लिए जानबूझ कर बनाया
http://thatshindi.oneindia.in/news/2010/03/11/swami-nithyananda-oil-massage-ranjitha.html
No comments:
Post a Comment