Thursday, March 11, 2010

मुझ पर लगे आरोप गलत: स्‍वामी नित्‍यानंद गुरूवार, मार्च 11, 2010,16:17[IST]

http://thatshindi.oneindia.in/news/2010/03/11/swami-nithyananda-dismisses-allegations.html


बेंगलुरू। हाल ही में दो महिलाओं के साथ अश्‍लील कृत्‍य करते हुए पकड़े गए कर्नाटक [^] के संत स्‍वामी नित्‍यानंद ने एक टीवी चैनल के माध्‍यम से अपनी बात लोगों के सामने रखी है। सेक्‍स स्‍कैंडल में बुरी तरह फंस चुके नित्‍यानंद का कहना है कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप गलत हैं।

टेलीविजन को भेजे गए वीडियो में साक्षात्‍कार में उन पर लगे सभी आरोपों की बात की गई, सिवाए तमिल अभिनेत्री रंजीता के साथ सेक्‍स स्‍कैंडल वीडियो के।

पढ़ें- नित्‍यानंद का मसाज मैने किया: रंजीता

साक्षात्‍कार में जब स्‍वामी नित्‍यानंद से बिदड़ी आश्रम में गैरकानूनी कार्यों पर सवाल उठाए गए तो स्‍वामी जी ने सबसे पहला [^] जवाब दिया कि आश्रम के लिए जमीन उन्‍हें सज्‍जन राव परिवर ने दान में दी थी। जिसके कागजात [^] आश्रम के पास हैं और जल्‍द ही आश्रम की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे।

देखें- स्‍वामी नित्‍यानंद का इंटरव्‍यू वीडियो

आश्रम में कनाडाई महिला की मौत पर सवाल के जवाब में नित्‍यानंद ने कहा कि महिला की मौत संदिग्‍ध नहीं, बल्कि एक हादसा थी। महिला एक दीवार पर बैठी थी, जिस पर से गिरने पर वो गंभीर रूप से घायल हो गई। हम उसे तुरंत अस्‍पताल भी ले गए थे, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने भी उसे हादसा घोषित कर दिया था। चंदन की लकड़ी की तस्‍करी करने के आरोप पर स्‍वामी नित्‍यानंद ने कहा कि चूंकि आश्रम में बहुत सारे चंदन के पड़ थे, इसलिए चोर सेंध लगाकर कई पेड़ काट ले गए। न कि आश्रम के किसी व्‍यक्ति ने पेड़ काटे।

दक्षिण भारत [^] के टेलीविजन चैनल पर दिखाए गए इस इंटरव्‍यू की खासियत यह थी कि इसमें एक भी सवाल स्‍वामी जी के सेक्‍स स्‍कैंडल से जुड़ा हुआ नहीं था। इससे यह साफ है कि स्‍वामी नित्‍यानंद ने इस इंटरव्‍यू के माध्‍यम से महज अपना पक्ष रखा है।

No comments:

Post a Comment